Friday, April 6, 2012

Punjab / Firojpur : Roll Nos. issued from tomorrow to recruitment in Jail Department, Punjab

जेल विभाग में भर्ती के लिए कल से मिलेंगे रोल नंबर
(Punjab / Firojpur : Roll Nos. issued from tomorrow to recruitment in  Jail Department, Punjab )


संवाद सूत्र, फाजिल्का ,
जेल विभाग में वार्डन, मैट्रन व चालकों की भर्ती के लिए स्थानीय एमआर सरकारी कालेज फाजिल्का के स्टेडियम में रोल नंबर सात व आठ अप्रैल को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक बांटे जाएंगे। जिले के एसएसपी अशोक बाठ ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के पहले रोल नंबर जारी किए गए थे वह पुराने रोल नंबर जमा करवाकर नए सिरे से रोल नंबर हासिल करेंगे। उम्मीदवारों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो अभिप्रमाणित करवाकर साथ लाने के लिए कहा गया है। उक्त तिथियों को रोल नंबर बांटकर शारीरिक योग्यता टेस्ट के लिए निर्धारित तिथियों के बारे सूचित किया जाएगा।


1 comment:

  1. सभी जिले के रोल नबर मिलेगे

    ReplyDelete