यूपीटीयू की काउंसिलिंग आज से
UPTU Counslling
Uttar Pradesh (UP) Technical University Counslling from 26 June 2014UPTU Counslling
यूपीटीयू की काउंसिलिंग आज से
मेरठ : यूपीटीयू (उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी) की ओर से प्रदेश के तकनीकी व मैनेजमेंट कालेजों में प्रवेश के लिए गुरुवार (आज) से काउंसिलिंग शुरू हो रही है। 23 जुलाई तक चलने वाली काउंसिलिंग से वेस्ट यूपी की करीब 20 हजार सीटों पर बीटेक और अन्य कोर्स में प्रवेश होगा।
यूपीटीयू की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में स्नातक स्तर पर करीब एक लाख 73 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जो बीटेक के अलावा बीआर्क, बीफॉर्मा, बीएचएमसीटी, बीएफए व बीएफएडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेंगे। इन कोर्स में सीटों की संख्या करीब दो लाख है। मेरठ और आसपास में निजी तकनीकी कालेजों में यूजी कोर्स की करीब 20 हजार सीटों पर प्रवेश होना है। यूपीटीयू ने काउंसिलिंग के लिए पूरे प्रदेश में 148 डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन सेंटर बनाए हैं, अभ्यर्थी वहां जाकर अपने दस्तावेजों की जांच करा सकेंगे। इस बार भी ऑफ कैंपस ऑनलाइन काउंसिलिंग हो रही है। विकल्पों को भरने के बाद एक से तीस हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को सीट का आवंटन होगा। खाली सीटों को देखने के बाद 30 हजार से 80 हजार रैंक तक के अभ्यर्थियों को कालेज आवंटित होंगे। तीसरे चरण में अन्य रैंक के अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा
News Source Sabhaar : Jagran (Publish Date:Thursday,Jun 26,2014 01:55:08 AM | Updated Date:Wednesday,Jun 25,2014 08:13:57 PM)
No comments:
Post a Comment